रांची में मारपीट करने के मामले में FIR दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट कर जख्मी करने के मामले को लेकर सदर थाने (Sadar police station) में FIR दर्ज कराई गई है।

14 अज्ञात लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप

इस संबंध में शांति नगर निवासी दिलीप सिंह ने राजू परवेज, सद्दाम,आफताब, चांद,राजू, सोनू सहित 14 अज्ञात लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।

दर्ज FIR में बताया गया है कि वह अपने दोस्त नीरल तिर्की के यहां खाना खा रहा था।

इसी दौरान राजू परवेज सहित 14 लोग वहां पहुंचे और गाली गलौज कर भूजाली से वार किये। बचने का प्रयास में भुजाली हाथ में लगा और खून निकलने लगा।

Share This Article