रांची में यहां अहले सुबह कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों के कपड़े जलकर राख

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित रामपुरिया वस्त्रालय के गोदाम में मंगलवार की अहले सुबह अचानक आग लगने से लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए गई।

अगलगी के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक बढ़ रही थीं।

मामले की जानकारी आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद पांच दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गोदाम में भरे पड़े थे कपड़े

चूंकि गोदाम के अंदर केवल कपड़े ही रखे हुए थे, इसलिए आग तेजी के साथ फैली, आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग के आने से पहले आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बीच पूरे कपड़े जल गए। आशंका है कि गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।

अगलगी के वक्त नहीं था कोई मौजूद

मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे डोरंडा थाना क्षेत्र के जैन मंदिर के पास स्थित रामपुरिया वस्त्रालय के गोदाम में अचानक आग लग गई, उस समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था।

आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने गोदाम के मालिक को दी, जिसके बाद मालिक द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

हालांकि जब तक अग्निशमन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचता काफी नुकसान हो चुका था। लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए।

Share This Article