इस कारण DC राहुल कुमार सिन्हा ने कैंसिल कर दिए 97 आर्म्स के लाइसेंस…

वे आर्म्स रखने की स्थिति में नहीं हैं। जो लाइसेंस रद्द हुए हैं, उनमें 12 वैसे हैं, जिन्हें एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर रद्द किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi DC Rahul Kumar Sinha: DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने जिले के 97 आर्म्स के लाइसेंस कैंसिल (License Canceled) कर दिए हैं।

अधिकतर लाइसेंस वैसे लोगों के हैं, जिनकी उम्र ज्यादा हो गई है। वे आर्म्स रखने की स्थिति में नहीं हैं। जो लाइसेंस रद्द हुए हैं, उनमें 12 वैसे हैं, जिन्हें एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर रद्द किया गया है।

वैसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम से जारी लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है। आर्म्स मजिस्ट्रेट श्वेता वेद (Arms Magistrate Shweta Ved) के अनुसार यह एक सतत प्रक्रिया है।

Share This Article