खूटी: खूंटी के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम के विशेषज्ञ खूंटी के सरकारी अस्पताल में आईसीयू, ट्रॉमा एवं वेंटिलेटर प्रबंधन के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग देगे।
मंत्री मुंडा के आग्रह पर फोर्टिस के निदेशक डॉ राहुल भार्गव ने यह सहयोग करने की हामी भरी है।
जल्द ही इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि खूंटी में फिलहाल इन चीजों की कमी है।
ऐसे में अगर देश के एक नामी अस्पताल कोरोना के इस बेहद बुरे दौर से गुजर रहे खूंटी के मरीजों और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए यह सहयोग करता है, तो यह काफी लाभदायक हो सकता है।