मेदिनीनगर: शहर के किनारे बसे जोरकट के कृष्णा संस्थान में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल व ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास रविवार को किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व इंटक अध्यक्ष केएन त्रिपाठी, डीडीसी पलामू, एडीशनल कल्क्टर व सीओ मेदिनीनगर तथा साध्वी विभानंद गिरि उपस्थित रहे।
लोगों को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने कहा कि इस बैश्विक महामारी के समय में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बीते दिनों के कई केसों का उल्लेख करते हुऐ कहा कि लोग बेड, ऑक्सीजन व दवा के अभाव में दम तोड़ते गये ऐसे में यह हॉस्पिटल व ऑक्सीजन प्लांट ऐसे लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा।
उन्होंने कहा कि पलामू में मरीजों के अनुपात में बेड काफी कम संख्या में हैं और अभी चूंकि कोरोना के तीसरे लहर आने की आशंका भी जताई जा रही है।
इस को ध्यान में रखकर उन्होंने पलामू व आसपास के जिलों के मरीजों के लिए एक 100 बेड के कोविड अस्पताल व आईसीयू बनाने का निश्चय किया।