रांची : झारखंड के Students के लिए बड़ी खुशखबरी। हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (Pre Matric Scholarship) के आवेदन का डेट बढ़ा दिया है।
राज्य के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब E-Kalyan Portal में 20 फरवरी 2024 तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय ने जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है।
सत्यापन और भुगतान की प्रक्रिया 31 मार्च तक
कक्षा एक से 10 तक में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 20 फरवरी 2024 तक कर सकेंगे।
DNO स्तर पर संबंधित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सत्यापन व भुगतान की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर दी जाएगी।
बीएड कॉलेज में रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कंप्लीट
राज्य के B.Ed कॉलेजों द्वारा E-Kalyan Portal पर पंजीकरण करने की तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गई। अब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 10 नवंबर तक करना होगा। 17 नवंबर तक आवेदनों का सत्यापन (Verification of Applications) कर लिया जाएगा।