रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राज्य के चार विश्वविद्यालयों में वित्त सलाहकार की नियुक्ति कर दी है। स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर यह नियुक्ति की गई है।
इसके तहत राज्यपाल ने इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपार्टमेंट के सीनियर डिप्टी अकाउंट जनरल देवाशीष गोस्वामी को रांची विश्वविद्यालय का वित्त सलाहकार नियुक्त किया है।
इंडियन रेलवे के डिप्टी फाइनेंस एडवाइजर एंड चीफ अकाउंट ऑफिसर सुनील कुमार सिंह को विनोबा भावे विश्वविद्यालय तथा झारखंड सरकार के वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त रमेश कुमार वर्मा को कोल्हान विश्वविद्यालय का वित्त सलाहकार नियुक्त किया गया है।
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के डिविजनल फाइनेंस मैनेजर संजय कुमार वर्मा को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का वित्त सलाहकार नियुक्त किया गया है।
बताया जाता है कि इन सभी की नियुक्ति तीन साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक के लिए की गई है। इस संबंध में राजभवन सचिवालय ने नियुक्ति संबंधित अधिसूचना जारी कर दी।