रांची: झारखंड पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा।ज्ञापन में बिहार पुलिस के अनुरूप झारखंड पुलिसकर्मियों को भी 13 माह के वेतन के साथ क्षतिपूर्ति अवकाश देने,
वर्दी भत्ता चार हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने और वेतन के साथ मिलने वाले भत्ता को सातवें वेतन के अनुरूप देने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।