रांची : शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच में ED के समन के खिलाफ CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की याचिका पर सुनवाई हुई।
हेमंत सोरेन की ओर से उनके एडवोकेट पीयूष चित्रेश (Piyush Chitresh) ने बहस के लिए समय देने का आग्रह किया। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 11 अक्टूबर निर्धारित कर दी।
23 सितंबर को CM ने खटखटाया था हाई कोर्ट का दरवाजा
उल्लेखनीय है कि CM हेमंत सोरेन ने 23 सितंबर को ED के समन के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ED की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।
ED की शक्तियों को भी चुनौती दी थी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ED के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रूख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले हाई कोर्ट में जाने का निर्देश दिया था। स्पष्ट है कि यदि हाई कोर्ट में बात नहीं बनती है तो CM को फिर सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प खुला हुआ है।