Ranchi Hemant Government : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के चार साल पूरे होने पर 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में सरकारी समारोह (Government Function) का आयोजन किया जायेगा।
राज्य सरकार स्तर से इसकी तैयारी प्रारंभ की गयी है। उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं।
इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दिन राज्य के करीब 9000 युवाओं को नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे।
अबुआ आवास योजना से आवास स्वीकृत किया जायेगा
परिसंपत्तियां का भी वितरण होगा। सड़कों व भवनों का उद्घाटन-शिलान्यास होगा। नई दिल्ली स्थित बने झारखंड भवन का भी उद्घाटन इसी दिन कराने की योजना है।
गत 15 नवंबर से शुरू हुई आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का समापन भी 29 दिसंबर को ही होना है। ऐसे में इस दिन बड़े पैमाने पर योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी होगा।
लोगों को अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) से आवास स्वीकृत किया जायेगा। राज्य सरकार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए भू-राजस्व सचिव अमिताभ कौशल, महिला बाल विकास सचिव कृपानंद झा, पीआरडी निदेशक राजीव लोचन बक्शी को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी है।