हेमंत सरकार ने की 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, नोटिफिकेशन जारी

राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित और प्रस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है

News Aroma Media
1 Min Read
1

रांची : हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने गुरुवार को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) कर दी है।

इस संबंध में विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित और प्रस्थापन (Deputation and Replacement) के लिए प्रतीक्षारत अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है।

किन प्रमुख अधिकारियों को कहां भेजा गया

-विकास आनंद को पुटकी CO बनाया गया है।

– मनोज कुमार को जमशेदपुर सीओ बनाया गया है।

– दीपक प्रसाद को ईचागढ़ सीओ बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

– रवि कुमार को टुंडी सीओ बनाया गया है।

– खगेन महतो को महगामा सीओ बनाया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply