हेमंत सरकार ने खिलाड़ियों को भी ठगा: किसलय तिवारी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: हेमंत सरकार युवा विरोधी सरकार है, जिसने युवाओं के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

 उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद अगर राज्य के युवाओं को कोई ठगने का काम किया है तो वे हैं हेमंत सोरेन।

उनके नेतृत्व में ठगबंधन की सरकार चल रही है। किसलय ने कहा कि राज्य सरकार के विश्वासघात के कारण यहां का युवा हताश, निराश और कुंठित है।

उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक विरोध की भाषा नहीं, बल्कि इसके पीछे तथ्य हैं।

किसलय ने सवाल किया कि कहां गया सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस का प्रत्येक घर से एक नौकरी देने का वादा और बेरोजगारी भत्ता। इस सरकार ने खिलाड़ियों को भी ठगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी को ही राज्य सरकार ने नौकरी दी है। 22 संविदा कर्मियों के 500 रुपये मानदेय बढ़ाने पर यह सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन में खर्च कर देती है।

उन्होंने कहा कि सरकार की इस वादा खिलाफी और विश्वासघात के खिलाफ युवा मोर्चा राज्य भर में आंदोलन करेगा।

इसके तहत 18 मार्च को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना के माध्यम से युवा विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा।

इस दौरान उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महामंत्री रूपेश सिन्हा भी उपस्थित थे।

Share This Article