रांची: झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के 14 वें दिन शुक्रवार को विधायक बंधु तिर्की के एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हेमंत सरकार पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव रहे सुनील वर्णवाल की पत्नी ऋचा संचिता की योग्यता की जांच कराएगी।
बंधु तिर्की ने सवाल पूछा था कि कोर्ट में 150 गवर्नमेंट ऑटोनोमस बॉडी है, जिसमें से 80 प्रतिशत निकायों का जिम्मा सिर्फ दो वकीलों को ही है।
एक पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार सिंह और दूसरा ऋचा संचिता जो सुनील वर्णवाल की पत्नी हैं।
ऐसे में क्या सरकार इस मामले की जांच करेगी।
बंधु तिर्की ने कहा कि एपीपी के पद पर होने के लिए कम से कम सात वर्षों का अनुभव होना चाहिए। ऋचा संचिता इस अर्हता को पूरा नहीं करतीं।