OMG! रांची में यहां होम आइसोलेटेड कोरोना मरीज बाजार में घूमते हुए पाया गया, प्रशासन की सख्त कार्रवाई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची में एक ओर कोरोना मरीजों की तेजी से बढती संख्या ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है, वहीं लोगों की लापरवाहियां भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

जी हां, पुंदाग के एक होम आइसोलेटेड कोरोना मरीज के बाहर घूमने के मामले ने जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। इस संबंध में मरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

आसपास के लोगों ने दी थी सूचना

मरीज के बाहर घूमने की सूचना आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन को दी थी।

डीसी छवि रंजन ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति या प्रतिष्ठान जो भी हो, उन पर डीएम एक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट एक्टद्ध व आईपीसी के तहत कार्रवाई होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्टेशनों व बस स्टैंड में टेस्टिंग टीम तैनात करने के निर्देश

डीसी ने रांची स्टेशन, हटिया स्टेशन, आईटीआई बस स्टैंड व खादगढ़ा बस स्टैंड में कोविड टेस्टिंग टीम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।

इधर, जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया था।

मगर पहले ही दिन जिला प्रशासन फेल हो गया। न तो यहां मेडिकल टीम पहुंची और न ही मजिस्ट्रेट पहुंचे।

Share This Article