रांची: स्टेट के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट के साथ बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आया है, जहां मरीज के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिवम कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
वह हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बनउ गांव का रहने वाला है।
क्या है मामला
पुलिस की पूछताछ में आरोपी शिवम ने कई अन्य महत्वपूर्ण खुलासे भी किए हैं।
उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में पता चला है कि वह रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को डॉक्टर द्वारा लिखी गई सभी तरह की जांच के लिए मेडॉल के नाम पर सैंपल व पैसा लेता था।
उसके बाद सस्ती वाली जांच मेडॉल लैब में कराता था और महंगी जांच बूटी मोड़ स्थित एक निजी लैब में कराता था।
बदले में वहां से उसे मोटा कमिशन मिलता था।
मेडॉल के अलावा दूसरे लैब की जांच रिपोर्ट देखकर मरीज के परिजन भड़क गए और हंगामा करते हुए पुलिस से शिकायत कर दी।