रांची: चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरावती कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी।
घटना शनिवार की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार खूंटी के शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात बसंत नायक की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
शनिवार को बसंत नायक ने अपनी पत्नी को जहर देकर मारने का प्रयास किया । लेकिन वह असफल हो गया।
इससे गुस्साए बसंत नायक ने पास में रखे हथौड़े से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया।