ICMR ने कहा- जहां पॉजिटिविटी रेट10 फीसदी, वहां लगे लॉकडाउन

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि देश के जिन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है, वहां 6 से 8 हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जाना चाहिए।

तभी इस जानलेवा महामारी पर नियंत्रण किया जा सकेगा।

सरकार के किसी बड़े अधिकारी द्वारा सख्त और लंबे लॉकडाउन के समर्थन में दिया गया यह पहला बयान है।

उन्होंने इसके लिए दिल्ली का उदाहरण दिया, जहां एक समय संक्रमण दर 35 फीसदी से ज्यादा थी और अब यह 17 फीसदी पर आ गई है।

हालांकि केंद्र सरकार पूरे देश में लॉकडाउन लगाने से बचती नजर आ रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में ईद से पहले लोगों की भीड़ उमडऩे के एक दिन बाद श्रीनगर सहित अन्य जिलों में कोरोना कफ्र्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए है।

सुरक्षा बलों ने अहम मार्गों को सील कर दिया है और शहर में तथा अन्य जिला मुख्यालयों में बैरियर्स लगा दिए हैं।

यहां बाजार बंद हैं और सार्वजनिक परिवहनों पर रोक है।

मंगलवार को बाजार में उमड़ी भीड़ के चलते श्रीनगर के लाल चौक सहित कई हिस्सों में भारी जाम लग गया था।

29 अप्रैल को 11 जिलों में कफ्र्यू था, अब 17 मई तक लागू रहेगा।

Share This Article