रांची : अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में ED कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के समक्ष ED के गवाह विजय हांसदा (Vijay Hansda) ने बयान दिया।
विजय हांसदा (Vijay Hansda) ने कहा कि उसने मुंगेरी यादव और अशोक यादव के दबाव में ED को बयान दिया था। उसे कहा गया था कि ED पूछताछ में जो कहे, उसका समर्थन करो नहीं तो जेल में तुम्हारा खाना-पीना भी बंद हो जाएगा।
पिता पशुपतिनाथ भी आरोपित
इसपर विजय हांसदा (Vijay Hansda) से पूछा गया कि इस बात की जानकारी क्या किसी को दी गई थी? विजय ने कहा कि नहीं, उसने किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी।
सुनवाई के दौरान न्यायिक हिरासत में ED को दिये गए विजय हांसदा के बयान की वीडियो फुटेज भी दिखाई गई। अब शुक्रवार को फिर विजय हांसदा का क्रॉस एग्जामिनेशन (Cross Examination) किया जाएगा।
कोर्ट में पंकज मिश्रा के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा, प्रेम प्रकाश के अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और स्नेह सिंह मौजूद थीं जबकि ED के विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार कोर्ट में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, दाहू यादव और उसके पिता पशुपतिनाथ भी आरोपित हैं।