रांची: 10 अगस्त को झारखंड के सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) सहित शिक्षा विभाग (Education Department) के अन्य कर्मियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक (Meeting) होगी।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) की राज्य निदेशक किरण कुमारी पासी संबंधित संगठनों को पत्र लिखकर बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ, टेट सफल सहायक अध्यापक संघ, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ, BRP/CRP महासंघ को पत्र लिखा है। बैठक अपराह्न 2 बजे राज्य परियोजना कार्यालय के सभागार में होगी।
कल्याण कोष को लागू करने का सवाल
पत्र में लिखा है कि विभिन्न कर्मी संघों द्वारा बार-बार कल्याण कोष को लागू करने की मांग की जा रही है।
राज्य परियोजना कार्यालय लगातार कर्मियों के बेहतर कल्याण कोष की स्थापना एवं बेहतर विकल्प के लिए प्रयासरत है।
कल्याण कोष, EPF एवं बीमा (Welfare Fund, EPF and Insurance) से संबंधित विभिन्न बैंकों के प्रावधान के संबंध में सहायक अध्यापकों के विभिन्न संघों, BRP/CRP महासंघ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ के दो-दो सदस्य बैठक में भाग लें।