झारखंड में पति और उसके बच्चे को ढाल बनाकर महिला से करता रहा लंबे समय से रेप, अब दे रहा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी ; FIR

Digital News
2 Min Read

देवघर: नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ हुए रेप की प्राथिमिकी महिला थाना में दर्ज कराई हैं।

महिला का आरोप है कि वह पति व बच्चे के साथ भाड़े के मकान में देवघर में रहती है।

जहां पत्थरअड्डा ओपी थाना क्षेत्र के बीचबांध गांव के रहने वाले मांगन दास ने पति व बच्चे को ढाल बनाकर महिला के साथ लंबे समय से रेप करते आ रहा था।

इतना ही नहीं आरोपी मांगन दास ने महिला के साथ अश्लील फोटो भी लेकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लंबे समय से यौन शोषण करते आ रहा था।

इस दौरान उसने उसके घर आकर शिवरात्रि में भी जबरन दुष्कर्म किया और उसके साथ मारपीट कर फरार हो गया और धमकी देते हुए गया कि अगर किसी से कही तो पति व बच्चे को जान से मार देंगे। पुनः 27 अप्रैल 2021 को वे आकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब इसकी जानकारी उसके पति व उसके मायके वालों को हुई तो मांगन दास तथा उसके परिवार के बीच एक घरेलू पंचायती हुआ।

बात नहीं बनी तो महिला ने मामले की सूचना महिला थाना पुलिस को दी।

महिला थाना पुलिस मामले की प्राथमिकी उसके लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुई है।

Share This Article