रांची: सीआरपीएफ से रिटायर्ड जवान और वर्तमान में होटवार जेल में कार्यरत कर्मी के बच्चे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर सोलह लाख रुपये की ठगी का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है।
रिटायर्ड जवान शंकर प्रसाद सिंह ने नामकुम के खरसीदाग ओपी में मामला दर्ज कराया है।
आरोपित का नाम प्रताप कुमार है और वह बिहार के मुंगेर जिला के रहने वाला है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
शंकर प्रसाद ने इस मामले को लेकर कहा है कि मुंगेर के रहने वाले प्रताप कुमार मेरे हटिया स्थित घर पर साल 2020 में किराया पर घर लेने आया था।
लेकिन मेरे घर खाली नहीं रहने के कारण तुपुदाना में रहने लगा और उसी समय आरोपित प्रताप से दोस्ती हुई और लगातार उनसे मुलाकात होती थी।
उन्होंने बताया कि एक दिन प्रताप कुमार ने कहा की वो उनके बच्चे को रेलवे में नौकरी दिला सकता है।
प्रताप ने बताया कि डीआरएम कोटा में 12 लोगों का सीट खाली है और उसी सीट में उनके बच्चे की नौकरी लग सकती है।
आरोपित प्रताप कुमार ने शंकर प्रसाद से 16 लाख रुपये नौकरी के झांसे देकर ले लिया।
पैसे लेने के बाद पिछले महीने प्रताप ने कहा अब किसी का नौकरी नहीं लगेगी।
आरोपित ने सीआरपीएफ जवान को जान से मारने की धमकी भी दी।
खरसीदाग ओपी प्रभारी बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।