तोरपा में भी कई जगहों पर खेतों में धरना-प्रदर्शन, कोचे मुंडा ने कहा- किसानों के साथ छल कर रही सरकार

Digital News
1 Min Read

खूंटी: किसानों की समस्याओं के प्रति राज्य की हेमंत सरकार की उदासीनता और धान के क्रय मूल्य का राज्य सरकार द्वारा भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोरपा में भी कई जगहों पर खेतों में धरना-प्रदर्शन किया।

अम्मापकना में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है।

उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर में खरीदे गये धान के मूल्य का भुगतान भी राज्य सरकार ने नहीं किया।

ऐसे में किसानों को इस बात की चिंता रही है कि वे खरीफ फसल के लिए पूंजी कहां से लायेंगे।

उन्होंने कहा कि खेती-किसान का काम शुरू हो गया है, लेकिन न तो किसानों को बीज मिल रहे हैं और न खाद।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने की। धरना में कार्यक्रम प्रभारी संतोष जायसवाल के अलावा बोधो साहू, टिमना साहू, रामधन साहू, तुलसी हजाम, लक्ष्मी देवी, राम प्रसाद साहू, सोनामती देवी, पार्वती देवी, राजेश साहू, दुःशासन सिंह, लाल मोहन साहू, कृष्णा, जोगी, रूपेंद्र साहू, बासू गुप्ता सहित कई किसान मौजूद थे।

Share This Article