आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग दौर के लिए भारतीय टीम घोषित

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप (अंडर-14) एशिया/ओशिनिया फाइनल क्वालीफाइंग राउंड के लिए तीन सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में सात से 12 जून तक होगा।

साजिद लोदी तीन सदस्यीय भारतीय टीम के गैर-खिलाड़ी कप्तान हैं।

जबकि टीम के अन्य सदस्य रेथिन प्रणव आरएस, मानस मनोज धामने और कृश अजय त्यागी है।

तेजस आहूजा रिजर्व खिलाड़ी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अखिल भारतीय टेनिस संघ की संघ चयन समिति ने वर्चुअल बैठक के बाद भारतीय टीम की घोषणा की।

Share This Article