रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मांडर और चान्हो प्रखंड का मंगलवार को निरीक्षण किया।
चान्हो प्रखंड में उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।
चोरेया पंचायत के प्रगतिशील किसान नंद किशोर साहू के खेत में टपक सिंचाई योजना का निरीक्षण भी किया गया।
किसान द्वारा बताया गया कि पांच एकड़ 50 डिसमिल जमीन में टपक सिंचाई योजना के तहत अदरक, फूलगोभी और पपीता हरी मिर्च की खेती की जा रही है। यह काफी अच्छी विधि है, इसमें पानी और समय की बचत होती है।
उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाए और तकनीकी खेती के लिए किसानों को प्रेरित करें।
वहीं, उपायुक्त ने रेफरल अस्पताल मांडर परिसर में एमटीसी और एमसीएच भवन मरम्मत के कार्य प्रगति का भी निरीक्षण किया।
एमटीसी मरम्मत का कार्य कर रहे एनजीओ को उपायुक्त ने कार्य जल्द पूरा करने का निदेश दिया। मालूम हो कि इस केंद्र में कुपोषित बच्चों का इलाज किया जाना है।
इसके बाद रेफरल अस्पताल मांडर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का भी उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया।
कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिये।