Ranchi Dheeraj Sahu : तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) के लोहरदगा स्थित आवास पर खत्म हो गई।
टीम रेड (Raid) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लौट गई। टीम के सदस्य कई बैग लेकर लौटे हैं। बताया जा रहा है कि उन बैगों में कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।
ओड़िशा में IT की कार्रवाई अभी हो रही है। नोटों की गिनती चल रही है। IT की 40 सदस्यों की टीम बुधवार सुबह से ही ओडिशा के बौध, बोलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर, झारखंड के रांची व लोहरदगा और कोलकाता में छापेमारी (Raid) की। इस मामले में अब ED भी सक्रिय हो सकती है।
10 ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि IT की टीम ने धीरज साहू से संबंधित कंपनियों के झारखंड, ओडिशा और बंगाल स्थित 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।
रेड के दौरान बरामद पैसों की गिनती के लिए IT की टीम ने नोट गिनने वाली मशीनों का उपयोग किया। गिनती पूरी होने के बाद 157 बैगों में नोटों को भरा गया और एक ट्रक पर लोड कर बैंक पहुंचाया गया।