कांग्रेस नेता धीरज साहू के डिस्टिलरीज कंपनी परिसरों में IT रेड जारी,पांचवें दिन…

छापेमारी में मिले नोटों की गिनती जारी है। अटकलों के अनुसार, अबतक लगभग 500 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Dheeraj Sahu Distilleries Company: रविवार को पांचवें दिन भी कांग्रेस नेता और बिजनेसमैन धीरज साहू से संबंधित बौध डिस्टिलरीज कंपनी (Boudh Distilleries Company) के परिसरों पर पांचवे दिन भी इनकम टैक्स (IT) की रेड चल रही है। यह कंपनी ओडिशा के बलांगीर में है।

500 करोड रुपए कैश मिलने की बात

बता दें कि इससे पहले चौथे दिन यानी शनिवार को धीरज साहू के लोहरदगा स्थित पुश्तैनी मकान में छापेमारी (Raid) हुई थी। रेड खत्म होने के बाद IT की टीम बैग में नकदी सहित चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त कर ले गई थी।

छापेमारी में मिले नोटों की गिनती जारी है। अटकलों के अनुसार, अबतक लगभग 500 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। पहले दो-तीन दिनों की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक बरामद हुए थे।

चौथे दिन ओडिशा में सांसद धीरज साहू के मैनेजर के घर से 200 करोड़ से अधिक की बरामदगी की बात सामने आई थी।

Share This Article