हजारीबाग: हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार में शनिवार को एक दलित परिवार को खूंटे से बांध कर बेरहमी से पिटाई की गई।
इस संंबंध में पीड़ित घरसरी निवासी महेश भुइयां ने चौपारण थाने में लिखित आवेदन देकर भंडार निवासी सुरेंद्र यादव, दशरथ यादव व उपेंद्र यादव, खुशी यादव, दिलीप यादव, मुकेश यादव, बिनोद यादव आदि पर मारपीट व जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार आरोपित 13 मई को महेश भुइयां के घर पहुंचे और पीड़ित को उठाकर भंडार स्थित खुशी यादव के घर ले आये और रस्सी से बांध दिया।
इसके बाद बिना कुछ बताये सभी लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान महेश भुइयां ने जातिसूचक शब्द कहने का भी आरोप लगाया।
पीड़ित ने बताया कि हो-हल्ला के बाद जब हमारे भाई दिलीप व बिनोद भुइयां दौड़कर आये और छोड़ने का आग्रह किया तो उसे भी सभी लोगों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
इस दौरान दिलीप को एक रूम में बंद कर जानलेवा हमला करते हुई चुपचाप घर जाने व किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके एक पैर तोड़ दिया व भाई का हाथ तोड़ दिया।
किसी तरह गांव वालों ने उसकी जान बचायी। ग्रामीण सभी पीड़ितों को बिहार स्थिति बाराचट्टी ले गए, जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है।