रामगढ़: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को कपड़े की दो दुकानों को सील किया गया है।
प्रतिबंध के बावजूद इन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस और दंडाधिकारी ने दो दुकानों को सील किया।
भुरकुंडा बाजार में कोहिनूर ड्रेसेस और स्टाइलिश दुकान के मालिकों के द्वारा सरकार के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।
दुकानदारों के द्वारा ग्राहक को दुकान के अंदर ले जाकर बाहर से शटर को बंद कर खरीद बिक्री लगातार की जा रही थी।
पतरातू अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने बताया कि भुरकुंडा पुलिस के साथ मिलकर दो कपड़ा दुकान को सील किया गया है।
दोनों दुकानों के मालिकों पर महामारी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।