रांची: झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) नीरज सिन्हा ने शनिवार को सरायकेला जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके का दौरा किया।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और यहां पौधारोपण किया।
डीजीपी नीरज सिन्हा ने रायजामा, कंदराकुटी, अरहंगा, ईचाडीह, सुलाईडीह, जनालाम, बारीडीह का दौरा किया। डीजीपी ने राजयामा में जनता दरबार लगाया।
यहां कोविड शर्तों का पालन करते हुए जमीन पर गोल घेरों की मार्किंग कर ग्रामीणों को अलग-अलग बैठाया गया।
जनता दरबार में ग्रामीणों ने गोमियाडीह, कुबासल, ईचाडीह, सुलाईडीह, कुचाई, खरसावां गांव में सड़कों की खराब हालत और पुल न होने की समस्या का समाधान कराने की मांग की।
उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, चेक डैम एवं चापाकल की मांग के साथ ही मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं से अवगत कराया।
डीजीपी ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कराया जायगा।
पुलिस के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत डीजीपी सिन्हा ने आम ग्रामीणों के बीच साड़ी, धोती, कॉपी, एवं कलम का वितरण किया गया। फुटबॉल टीमों के जर्सी, पैन्ट, फूटबॉल वितरित किए।
इसके अलावा डीजीपी के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे स्थापित पुलिस कैंप की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीजीपी ने केंद्रीय बलों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।