केंद्र ने बजट में 35 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के लिए किया था आवंटित, तो फिर आज क्यों तीन तरह के टैरिफ लाये गए?

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से पूरे देश में फ्री वैक्सीन देने का आग्रह किया है।

गुप्ता ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने बजट में 35 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के लिए आवंटित किया था तो फिर आज क्यों तीन तरह के टैरिफ लाये गए हैं।

उन्होंने कहा कि बजट भाषण में वित्तमंत्री फ्री वैक्सीन के नाम पर और भाजपा नेताओं ने पांच राज्यों के चुनाव में फ्री वैक्सीन देने का चुनावी नारा बुलंद किया।

उन्होंने कहा कि जब देने की बारी आई तो केंद्र सरकार के लिए अलग, राज्य सरकार के लिए अलग और प्राइवेट संस्थाओं के लिए अलग टैरिफ लागू कर दिए।

उल्लेखनीय है कि बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर पूरे देश में वैक्सीन के तीन टैरिफ का विरोध किया था। अ

- Advertisement -
sikkim-ad

पने पत्र में उन्होंने लिखा था कि झारखंड जैसे राज्य पर केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देते हुए फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए था।

इसी के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि उनके बातों को संज्ञान में लिया गया है और जल्द सरकार इस पर निर्णय लेते हुए सूचित करेगी।

Share This Article