खूंटी: जनजातीय समाज के लिए लगातार काम कर रही प्रिया मुंडा के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने जिले के डीसी शशि रंजन को ज्ञापन सौंपकर बिरसा मुंडा के वंशजों को सभी तरह की सुख-सुविधा देने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों की स्थिति काफी दयनीय है। उन्हें तत्काल सरकारी सहायता की जरूरत है।
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्र में सुखराम मुंडा ने कहा कि खेल मैदान बनाने के नाम पर 27 डिसमिल और स्मारक बनाने के लिए 18 डिसमिल जमीन सरकार ने उनसे ले ली।
उस समय आश्वासन दिया गया था कि उतनी ही जमीन दूसरी जगह दी जाएगी, पर आज तक जमीन नहीं दी गयी।
उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के वंशजों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।
गांव का भी अब तक कोई विकास नहीं हुआ है। सुखराम मुंडा ने इस दिशा में अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है।