रांची: सीएम हेमंत सोरेन से मंगलवार को झारखंड विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में झारखण्ड निषाद विकास संघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने केवट निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए केंद्र को अनुशंसा भेजने पर सीएम हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, संघ के केंद्रीय अध्यक्ष किशोर निषाद, केंद्रीय प्रधान महासचिव रितेश निषाद, सचिव राजा निषाद, केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ के अलावा वीरेंद्र चौधरी, हेमराज निषाद, पप्पू निषाद, महेंद्र निषाद, भंवर निषाद, अनूप चौधरी, घनश्याम चौधरी, संजय चौधरी, नंदू चौधरी, सदुया चौधरी, अनिल चौधरी, विक्की निषाद एवं अन्य उपस्थित थे।