लोहरदगा: लोहरदगा के जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार (48 वर्ष) की मौत मंगलवार की सुबह रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। वे कोरोना से संक्रमित थे।
बताया गया है कि 15 मई को उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था।
उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद रांची मेडिका मे भर्ती कराया गया था।
विगत तीन दिनों से रांची के मेडिका में अरविंद कुमार का इलाज चल रहा था।
अरविंद कुमार के दो बेटा, एक बेटी और पत्नी हैं। एक बेटा और पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं।
फिलहाल दोनों होम आइसोलेशन में हैं। रांची के हरमू मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइंस के तहत कर दिया गया।
इस मौके पर सहायक डीपीओ शिशिर टोप्पो, विवेक कुमार सिंह, नवनीत भगत सहित उनके परिजन मौजूद थे।
जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार बिहार के औरंगाबाद के देवरिया के रहने वाले थे। इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल लोहरदगा के कई जाने-माने लोगों के साथ पदाधिकारियों की मौत हो चुकी है।
जिला प्रशासन के पदाधिकारियों में सहायक जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीईओ आशीष तिर्की की भी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
जबकि लोहरदगा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक जेबी तिर्की की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
जिला योजना पदाधिकारी के निधन पर समाहरणालय मे डीसी की अध्यक्षता में शोक सभा का भी आयोजन किया गया।