रांची: झारखंड के पुलिसकर्मी अब हाफ बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी कर कर सकेंगे।
इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है।
इस संबंध में मुख्यालय की ओर से सभी जिले के एसएसपी ,एसपी और सभी वाहिनी के कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।
हर हाल में फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने से अब पुलिसकर्मियों को मुक्ति मिली है।
इस मामले में जारी किए गए आदेश को संशोधित करते हुए 10 जून से ग्रीष्मकालीन वर्दी टोपी सहित पहनकर ड्यूटी करने का आदेश दिया जाता है।
पूर्व मे फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया था।
इससे पहले ठंड को लेकर पुलिस मुख्यालय ने 16 नवंबर, 2020 को राज्य भर के पुलिसकर्मियों के लिए फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया था।
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर कोरोना कॉल में ड्यूटी करने वाले सारे पुलिसकर्मी फुल बांह की वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहे थे।
इधर बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों के लिए ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनकर ड्यूटी करने का आदेश जारी कर दिया है।