मेदिनीनगर: आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत सभी आकांक्षी जिलों में स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम को संचालित कराने को लेकर मंगलवार को बैठक हुई।
इसमें कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए सभी आकांक्षी जिलों के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से दो शिक्षकों का चयन संबंधित जिलों से स्वास्थ्य एवं आरोग्य एंबेसडर के रूप में किया गया है।
इस संदर्भ में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण और जिला शिक्षा अधीक्षक मारिया गोरिती तिर्की की मीटिंग हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार, कस्तूरबा स्कूल की समन्वयक दीपाली कुमारी, क्वेस्ट अलायन्स के कार्यक्रम समन्वयक शीतांशु शर्मा, कस्तूरबा विद्यालय के सभी वार्डन जिला स्कूल के प्रतिनिधि, राजकीय गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका मंजू कुमारी ने हिस्सा लिया।
ई-कार्यक्रम सह पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि निलेश कुमार ने बताया कि पलामू जिले में 12 कस्तूरबा, जिला स्कूल और दो राजकीय 10+2 गर्ल्स स्कूल में शुरुआत में सघन तरीके से स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम चलाया जाएगा।