रांची: पूर्व मंत्री और मांडर विधायक बंधु तिर्की ने अनगड़ा में हुए मोबारक खान की मॉब लिंचिंग की घटना की कड़े शब्दों ने निंदा की है।
उन्होंने सोमवार को कहा कि सिर्फ अनगड़ा की घटना ही नहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सचिन वर्मा की हत्या भी निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बोये गए बीज का दंश आज भी झारखंड झेल रहा है। आज भी ऐसी घटनाएं छिट-पुट सुनाई पड़ रही है जो चिंतनीय है।
कानून को अपने हाथ में लेने वालों को कुचल दिया जाएगा ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस सरकार में इस प्रकार के नापाक हरकत करने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करेंगे कि पीड़ित के परिजन को 10 लाख मुआवजा के साथ उनकी पत्नी को नौकरी दी जाय।