झारखंड : लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने COVID सर्वे करने गयी टीम को खदेड़ा

Digital News
2 Min Read

खूंटी: कोरोना चेन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्राीणों में कई तरह की भ्रांतियां व्याप्त हैं।

यही कारण है कि कुछ ग्रामीण क्षेत्र के लोग न तो कोवउ का टीका ले रहे हैं और न ही सर्वे करने दे रहे हैं।

सर्वे करने गयी सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और उनकी टीम को कहीं-कहीं भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

सर्वे इस बात का कराया जा रहा है कि किस घर में कितने लोग इसकी चपेट में हैं और उन्हें किस तरह की चिकित्सीय मदद की जरूरत है, पर गांव के कुछ दिग्भ्रमित लोग इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।

मंगलवार को जब सर्वे करने के लिए रपा प्रखंड क्षेत्र के गुमपिला गांव की सहिया फिलोमीना भेंगरा और सेविका कर्मेला तोपनो अपनी टीम के साथ उनुगदा और पाटपुर गांव गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने उन्हें सर्वे करने से रोक दिया। गांव वालों ने सर्वे टीम को ये कहकर खदेड़ दिया कि यहां कोई सर्वे नहीं करना है, वापस चले जाओ।

सहिया और सेविका ग्रामीणों के आक्रोश के कारण पीछे हट गई। इस संबंध में तोरपा के बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि सर्वे टीम के साथ कुछ युवकों ने बदतमीजी की है और सर्वे करने से रोका है।

इस मामले की जांच की जाएगी। तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ युवकों के नाम सामने आये हैं, इसकी जांच की जा रही है।

बुधवार को घटनास्थल पर जाकर जांच के बाद जो भी युवक या ग्रामीण इसमें शामिल होंगे, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article