झारखंड : पत्नी की हत्या कर जंगल में था छुपा हुआ, गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

गोड्डा: बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत असनबोना गांव में पति द्वारा पत्नी की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के मुताबिकजीतलाल हेम्ब्रम की शादी छह साल पूर्व बोरियो के तिलाटांड़ गांव में होपनमय मुर्मू ( 23) के साथ हुई थी।

ग्रामीणों के अनुसार शादी के बाद से ही जीतलाल अपने पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था।

बताया जाता है कि होपनमय मुर्मू अपनी चार साल की छोटी बच्ची को अपने पिता भागवत मरण्डी के पास छोड़ रखी थी।

जबकि डेढ़ साल की दूधमुहिं बच्ची उसके साथ रहती थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने जब पूरे मामले को लेकर होपनमय मुर्मू की सास से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना के दिन सुबह जब वह बहू के रूम के अंदर गई तो देखा कि बहू मृत हाल में जमीन पर पड़ी थी, जिसे देखकर वह घबरा गई एवं चिल्लाकर जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।

इसके बाद ग्रामीण जुट कर पूरे मामले को देखा। इस बीच हत्यारा पति भागकर जंगल में छुपा हुआ था।

गुस्साए ग्रामीणों ने पूरे जंगल को छानकर जीतलाल को पकड़कर गांव लाया तथा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

थाना प्रभारी नारायण तुबिद ने बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म सबके सामने कबूल कर लिया है।

पुलिस ने घटनास्थल पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना लकड़ी का कुंदा एवं अन्य आवश्यक सबूत जुटा लिए हैं तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article