रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय का ऑफिशियल फेसबुक हैक करके उसका क्लोन बना लेने की बात सामने आई है।
विनोद कुमार पांडेय ने इसे लेकर शुक्रवार को अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट का क्लोन बनाकर गूगल या फोन पे के जरिए पैसा मांगा जा रहा है।
विनोद कुमार ने कहा कि विगत एक सप्ताह से मेरा फेसबुक अकाउंट का क्लोन कर लिया गया है।
गूगल या फोन पे के जरिए दोस्तों, परिचितों और कार्यकर्ताओं से पैसा मांगा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मैंने ऑफिशियल फेसबुक आईडी पर इसकी जानकारी भी साझा की है।
उन्होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। किसी भी धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है।
पांडेय ने कहा कि बिना सत्यापन किए सोशल नेटवर्किंग साइट से किसी भी प्रकार का आर्थिक लेन-देन ना करें।
उन्होंने बताया कि मेरा ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट सितंबर 2020 में भी हैक कर लिया गया था।
उन्होंने कहा कि अरगोड़ा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच करने तथा दोषियों को विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।