खूंटी: झामुमो खूंटी जिला समिति और तोरपा प्रखंण्ड कमेटी के तत्वावधान में रविवार को तपकारा के कोचा मदरसा भवन में वैक्सीनेशन को लेकर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद और तोरपा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुदीप गुड़िया उपास्थित थे।
झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन सभी के लिए जरूरी है।
कोरोना से बचने का यही एकमात्र उपाय है। झामुमो युवा नेता सुदीप गुड़िया ने कहा कि हम युवा अगर चाह लें, तो इस बीमारी पर लगाम लगा सकते हैं।
अगर हर व्यक्ति वैक्सीन लगा ले और दूसरों को प्रेरित करें, तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है।