UCC पर हेमंत और बाबूलाल की चुप्पी पर JMM MLA लोबिन ने उठाया सवाल…

News Aroma Media

रांची : जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrum) ने यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Hemant Soren And Babulal Marandi) की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

कहा कि देश में UCC लागू करने की तैयारी चल रही है। आदिवासी और अल्पसंख्यक संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है, लेकिन राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी (Hemant Soren And Babulal Marandi) को इसका विरोध करना चाहिए।

यूसीसी लागू होने पर सरना धर्म कोड का मामला खत्म हो जाएगा

लोबिन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा UCC लाया जा रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म कोड (Sarna Dharma Code) की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई पहल नहीं की।

जब UCC लागू कर दिया जाएगा, तो सरना धर्म कोड की मांग वैसे ही खत्म हो जाएगी। इस मामले पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज किया है।

यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी (Hemant Soren And Babulal Marandi) इस मामले का विरोध नहीं करते हैं, तो इसका मतलब साफ हो जाएगा कि वे आदिवासी विरोधी हैं।