खूंटी: झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद व झामुमो के पूर्व प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तोरपा प्रखंण्ड के फटका गांव का दौरा किया।
फटका में माता-पिता का साया उठने के बाद झामुमो नेता गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। जिलायक्ष ने कहा कि पानी समस्या को ले कर उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी थी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत सज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश डीसी को दिया था। मौके पर क्षेत्र की समस्याओं को झामुमो के सामने रखा।
फटका क्षेत्र में पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में गांव का संपर्क दूसरी जगहों से टूट जाता है।
जुबैर अहमद ने फटका पंचायत वासियों से आग्रह किया कि आप वैक्सीन लेने से डरें नहीं। यह हमें कोरोना माहामारी के खतरों से बचता है।
उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने खुद वैक्सीन लिया है। सुदीप गुड़िया ने ग्रामीणों से निवेदन किया कि आप सभी लोग वैक्सीन लें, यह सुरक्षित है। यही हमें कोरोना से बचायेगा।
सरकार आप के लिए है अबुआः दिशुम अबुआः राईज है। इसलिए आपका हमेशा भला ही सरकार चाहेगी।