रांची: झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन (JSSU) का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो (CP Radhakrishnan And Rabindranath Mahato) से मिला।
साथ ही 10 से 25 मई तक सांसद-विधायक समर्थन प्राप्त अभियान के 60-40 नाय चलतो का प्राप्त बहुमत दस्तावेज को राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से सौंपा।
JSSU प्रमुख दवेन्द्र नाथ महतो (Davendra Nath Mahato) ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज अपने लिखित आवेदन के साथ 60-40 नाय चलतो के कुल 72 विधायकों का समर्थन बहुमत दस्तावेज राज्यपाल और स्पीकर को सौंपा गया।
मानसून सत्र में राज्य सरकार को संज्ञान में देने का भरोसा दिलाया
साथ ही ज्ञापन के माध्यम से वर्तमान नियोजन नीति पर हो रही अनियमितता को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
राज्यपाल ने राज्य में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के नियुक्ति विज्ञापन (Placement Advertisement) में झारखंड का निवासी नहीं होने की बात को गंभीरता से लेते हुए अन्य राज्यों का नियोजन नीति देखने के बाद झारखंड के नियोजन नीति में भी सुधार तथा मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने का सकारात्मक आश्वासन दिया। स्पीकर ने इसी मानसून सत्र में राज्य सरकार को संज्ञान में देने का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका एक्का, मोईजुद्दीन अंसारी, लकी रामू, योगेश भारती, रविंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।