नई दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी।
सुनवाई करने वाली बेंच के सदस्य जस्टिस बीआर गवई ने खुद को सुनवाई से अलग किया।
अब ये याचिका उस बेंच के समक्ष लिस्ट की जाएगी जिस बेंच के सदस्य बीआर गवई नहीं होंगे।
परमबीर सिंह ने कहा है कि उनके ऊपर कई जांच शुरू कर दबाव बनाया जा रहा है कि मैं पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस ले लूं।
याचिका में परमबीर सिंह ने कहा है कि उनके खिलाफ जांच महाराष्ट्र के बाहर हो।
परमबीर ने अनिल देशमुख पर सौ करोड़ रुपये उगाही का आरोप लगाया था। उसकी जांच सीबीआई कर रही है।
उल्लेखनीय है कि परमबीर सिंह को पिछले 17 मार्च को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया था।
परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
पिछले 5 अप्रैल को परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए बांबे हाईकोर्ट ने आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
महाराष्ट्र पुलिस ने बांबे हाईकोर्ट को ये आश्वासन दिया था कि वो 20 मई तक परमबीर सिंह को गिरफ्तार नहीं करेगी।