मादक पदार्थ के तस्कर को ANTF की टीम ने दबोचा, मुखबिर के इनफार्मेशन पर…

ANTF की टीम शातिर तस्कर को लेकर कोतवाली लाई। टीम ने रोहित व मार्फीन बेचने वाले सैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी ने बताया कि सैफ की पड़ताल की जा रही है

News Aroma Media
4 Min Read

Ranchi Drug Smugglers: मुखबिर की सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने UP के बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में एक मादक पदार्थ तस्कर (Drug Smuggler) को गिरफ्तार किया।

क्त ने अपना नाम रोहित बड़ाइक बताया। उसके पिता का नाम कमल बड़ाइक है। रोहित बड़ाइक लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड के होली क्रॉस स्कूल के पास का रहनेवाला है।

ANTF की टीम शातिर तस्कर को लेकर कोतवाली लाई। टीम ने रोहित व मार्फीन बेचने वाले सैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी ने बताया कि सैफ की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही सैफ को पकड़कर मार्फीन बिक्री के खेल का पर्दाफाश किया जाएगा।

टीम ने तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में मार्फीन बरामद हुई। तौल की गई तो वह एक किलो 25 ग्राम निकली। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

रोहित से बताया कि वह ट्रेन से मार्फीन लेकर रांची जा रहा था। वहां वह उसे फुटकर पुड़िया बनाकर बेचता है। उसने यह मार्फीन सैफ नामक व्यक्ति से ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

तलाशी में उसके पास से एक रेल टिकट भी मिला। ANTF की टीम ने उसके पास से एक मोबाइल जब्त किया। जिसमें उसके द्वारा बताए गए सैफ के नम्बर पर लगातार उसकी बात होती पाई गई। रोहित ने बताया कि उसे बुलाकर मार्फिन दे दी गई। सैफ कहां रहता है इसकी जानकारी उसे नहीं है।

मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

ANTF की टीम शातिर तस्कर को लेकर कोतवाली आई। टीम ने रोहित व मार्फीन बेचने वाले सैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी ने बताया कि सैफ की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही सैफ को पकड़कर मार्फीन बिक्री के खेल का पर्दाफाश किया जाएगा।

उक्त तस्कर के पास टीम ने एक किलो 25 ग्राम मार्फीन बरामद की। टीम ने अभियुक्त के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

ANTF के थाना प्रभारी अयनुद्दीन की टीम को सूचना मिली थी कि एक शातिर तस्कर बहुत बड़ी खेप ले जाने वाला है। इस सूचना पर शहर कोतवाली के असैनी मोड पर टीम के सदस्यों ने डेरा डाल रखा था।

मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने जब एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। टीम ने घेराबंदी करके उसे हिरासत में ले लिया।

टीम के सदस्यों ने रोहित से पूछताछ शुरू की। इस पर उसने मार्फीन तस्करी की बात स्वीकार करी। उसने बताया कि वह ट्रेन से मार्फीन लेकर रांची जा रहा था। वहां वह उसे फुटकर पुड़िया बनाकर बेचता है।

उसने पूछताछ में बताया कि उसने यह मार्फीन सैफ नामक व्यक्ति से ली है। तलाशी में उसके पास से एक रेल टिकट भी मिला। एएनटीएफ की टीम ने उसके पास से एक मोबाइल जब्त किया।

जिसमें उसके द्वारा बताए गए सैफ के नम्बर पर लगातार उसकी बात होती पाई गई। रोहित ने बताया कि उसे बुलाकर मार्फिन (Morphine) दे दी गई। सैफ कहां रहता है इसकी जानकारी उसे नहीं है।

Share This Article