खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से तजना फिल्ट्रेशन प्लांट व तजना बराज का निरीक्षण किया।
तजना फिल्ट्रेशन प्लांट में 15 से 20 वर्षों से जमे गाद को हटाने और वल्व की मरम्मत करने के लिए डीसी व एउसपी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार,ए वार्ड पार्षद सोनू कुमार व अनूप कुमार सारहू के अलावा नगर पंचायत की पूरी टीम की सराहना की गयी।
उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि फिल्ट्रेशन प्लांट के जर्जर भवन की मरम्मत मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के श्रमिकों तथा रानी मिस्त्री के सहयोग से जल्द पूर्ण करायी जाए।
प्रत्येक दो-दो घंटे पर क्लारीफ्लोकुलेटर में चुना, एलम इत्यादि का मिश्रण डालें, ताकि शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा नई शहरी जलापूर्ति योजना नवंबर 2021 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बाद में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से तजना बराज एवं इंटेक वेल का निरीक्षण किया गया।
मिट्टी हटाने के कार्य पर संतोष जताते हुए कार्य में और तेजी लाकर इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
ज्ञात हो कि पूर्व में इंटेक वेल के आसपास कीचड़ भर गयी थी।
फिल्ट्रेशन प्लांट में भी कीचड़ के भर जाने से सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति बाधित थी।
जल संचयन के मद्देनजर शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन का यह बड़ा कदम है।
नदी सूखने के कारण बाधित जलापूर्ति को शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा।