खूंटी डीसी और एसपी ने किया अड़की प्रखंड को दौरा कर की ग्रामीणों के साथ बैठक

Digital News
2 Min Read

खूंटी: डीसी शशि रंजन और एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को अड़की प्रखण्ड का दौरा किया।

इस दौरान डीपीएम, जेएसएलपीएस, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें, ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ें।

बिरबांकी में ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने बैठक की। डीसी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।

उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास के लिए युवक-युवतियों के लिए उचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विशेषकर कंप्यूटर ट्रेनिंग व नर्सिंग प्राशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का विशेष जोर है कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जाए।

मौके पर ग्रामीणों ने जलमीनार खराब होने की समस्या को सामने रखा। इसपर उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर जलमीनार की मरम्मत का निर्देश दिया।

इसी क्रम में बिरबांकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने व चिकित्सकों व नर्सिंग स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।

डीसी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य उपकरणों की आवश्यकता के अनुसार सूची बनाई जायेे।

Share This Article