खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विश्वजीत महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इससे पहले आरोपी भरत महतो को पुलिस ने 25 जून को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
इस मामले के एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
एसआईटी ने किया गिरफ्तार
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने एसआईटी का गठन किया था।
इसमें मुख्यालय डीएसपर जयदीप लकड़ा, एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद रजक, मुरहू के थानेदार विक्रांत कुमार, महिला थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू, एसआई दीपक कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, बिट्टू रजक, संदीप कुमार को शामिल किया गया है।
पुलिस ने आरोपी का दो मोबाइल जब्त कर लिया है। टीम ने गानालोया गांव के बाहर छिपे विश्वजीत महतो को गिरफ्तार किया है।