देखते ही देखते दो पक्षों में शुरू हो गई चाकूबाजी, दो घायल, अस्पताल में भर्ती

घायलों में एक पक्ष के कोकदोरो निवासी तारिक अंसारी उर्फ छोटू और दूसरे पक्ष से रवि ठाकुर शामिल हैं। रवि ठाकुर का इलाज CHC कांके में चल रहा है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : पिठोरिया चौक पर दो पक्षों के बीच हुई छुरेबाजी (Stabbing) में दो लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे की है।

घायलों में एक पक्ष के कोकदोरो निवासी तारिक अंसारी उर्फ छोटू और दूसरे पक्ष से रवि ठाकुर शामिल हैं। रवि ठाकुर का इलाज CHC कांके में चल रहा है।

वहीं, तारिक का इलाज ब्लॉक चौक स्थित कांके जेनरल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर (General Hospital and Research Center) में चल रहा है। घटना के संबंध में तारिक ने कोकदोरो निवासी मजीद अंसारी पर आरोप लगाया है कि उसके इशारे पर रवि ठाकुर ने हमला किया।

तारिक ने बताया कि वह अपनी कार से उतरकर पिठोरिया चौक पर दूध ले रहा था उसी दौरान रवि ठाकुर अपने साथियों के साथ आकर उसे छुरा मारकर घायल कर दिया। इससे पहले वह मंगलवार की दोपहर मजीद से अपना बकाया छह लाख रुपये मांगने गया था। उसने पैसा नहीं देकर हमला करा दिया।

दोनों पक्षों की ओर से नहीं कराई गई थी प्राथमिकी दर्ज

वहीं मजीद अंसारी ने बताया कि तारिक उसकी साइट पर आकर पांच लाख रुपये रंगदारी (Extortion) मांग रहा था। इसकी लिखित शिकायत मजीद ने पिठोरिया थाना को दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि रवि ठाकुर (Ravi Thakur) ने बताया कि तारिक अंसारी पिठोरिया चौक पर अपनी कार से जा रहा था, जब उसे कार तेज चलाने से रोका तब उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे छुरा मारकर घायल कर दिया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। पिठोरिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article