रांची में चाकूबाजी, पिता-पुत्र को चाकू मारकर किया घायल

Digital News
1 Min Read

रांची: रातू थाना क्षेत्र के पतराटोली में आपसी विवाद में पिता और पुत्र को चाकू मारकर घायल करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी विवाद में आरोपी ने पिता-पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया।

चाकू लगने से पुत्र अर्जुन गोप गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि पिता गणेश गोप भी घायल हुए है। आरोप कमलेश गोप नाम के व्यक्ति पर लगा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए भेजा।

पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। चाकूबाजी में घायल युवक अर्जुन के पेट में चाकू लगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही साथ युवक के छाती और हाथ मे भी गंभीर चोटें लगी हैं।

घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन में रातू के कमलेश मेमोरियल नर्सिंग होम ले गए, जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

Share This Article